विकासनगर, दिसम्बर 7 -- खत विशायल के पुरातन स्थल नाईणी देसोऊ में शिलगुर- विजट व चुडेश्वर महाराज के नये मंदिर चूड़ेश्वर धाम के नींव का पत्थर रविवार को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद रखा गया। लगभग 21 गांव, मजरो के लोगो द्वारा सामूहिक सहयोग के चलते चूडेश्वर धाम का निर्माण किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष संताराम चौहान, बजीर प्रताप सिंह, खत स्याणा जगत सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश चौहान ने बताया कि खत विशायल के सभी कर्मचारियों ने एक माह का वेतन मंदिर निर्माण के लिए दिया है। प्रत्येक गांव के हर परिवार ने निधारित धनराशि चंदे के रूप में दी है। व्यवसायी व किसानो ने अपनी अपनी श्रद्धा से सहयोग किया है। मास्टर प्लान के साथ बन रहे इस धाम में पांच करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च होने का अनुमान है। इस धाम में श्री शिलगुर- विजट और चुडेश्वर महाराज विराजमान होंग...