गिरडीह, जुलाई 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। हजरत शेख नूर मोहम्मद शाह गुलशन शाह उर्फ चूड़ी शाह बाबा चिश्ती लाहौरी रह. की मजार पर 67वां सालाना उर्स का समापन मंगलवार को हो गया। 23 जुलाई से लगातार भंडारीडीह-मोहनपुर कब्रिस्तान स्थित मजार पर उर्स लगा था। अंतिम दिन मजार पर काफी संख्या में मुरीदों ने चादरपोशी की और मन्नतें मांगी। आस्ताने अवलिया कमेटी के अध्यक्ष मो. आलमगीर अंसारी और सचिव शाहबाज अहमद उर्फ चंदन ने कहा कि उर्स पर झारखंड सहित अन्य प्रदेशों से भी चूड़ी बाबा के चहेते आये थे। उनके द्वारा मजार पर चादरपोशी की गई। उर्स का समापन कर दिया गया है। 23 जुलाई से यहां पर उर्स लगा था। पहले दिन कुरआनखानी, गुसूल, संदली चादरपोशी के बाद देर संध्या सरकारी चादरपोशी हुई थी। इसके बाद मजार पर मुरीदों द्वारा चादरपोशी करने का सिलसिला जो शुरु हुआ वह लगातार चलता रहा...