अमरोहा, अगस्त 26 -- चूड़ी की दुकान से पुलिस ने छापेमारी कर स्मैक की 91 पुड़िया बरामद की हैं। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। सीओ अजंलि कटारिया ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की है। पुलिस ने सोमवार देर शाम दुकान में छापेमारी की थी। शहर का बस्ती मार्ग मुख्य बाजार है। वहां पर अबरार की चूड़ी की दुकान है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार देर शाम चूड़ी की दुकान पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से स्मैक की 91 पुड़िया बरामद की। भागने की कोशिश कर रहे दुकान स्वामी अबरार व उसके एक साथी को पुलिस ने हिरासत में लिया तथा थाने ले गई। थाने पहुंचीं सीओ ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि आरोपी स्मैक सप्लाई करने के लिए सोमवार को ही लाए थे। सीओ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...