फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। जैन नगर खेड़ा निवासी चूड़ी कारोबारी पंकज कुमार बंसल के बेटे रौनक बंसल ने सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अमरदीप इंटर कॉलेज से की थी। इसके बाद घर से ऑनलाइन क्लास लेकर तैयारी की। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने परिणाम जारी किया, जिसमें सफलता प्राप्त की है। जानकारी होने पर शुभचिंतक और रिश्तेदार उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता, चचेरे भाई प्रिंस बंसल एडवोकेट और प्रवीन गर्ग का मार्गदर्शन रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...