रुडकी, फरवरी 18 -- उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने टीम के साथ मंगलवार को चुड़ियाला गांव में तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। साथ ही ग्रामीणों को दोबारा अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी दी। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...