हरिद्वार, फरवरी 21 -- चमकाने के बहाने महिला की चूड़ियां लेकर फरार हुए टप्पेबाज के खिलाफ रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिवालिक नगर के जी-90 की रहने वाली महिला गुरजीत कौर पत्नी उपेंद्र बग्गा की चूड़ियां लेकर दो शातिर फरार हो गए थे। अपने पड़ोस में बैठी महिला के पास पहुंचे दो युवकों ने बताया था कि वे सोने चांदी के जेवरात से लेकर धातु के बर्तनों की सफाई करने का कार्य करते हैं। महिला ने विश्वास कर अपने चांदी के बर्तन उससे साफ कराए थे। उ इसके बाद हाथ में देखकर सोने की चूड़ियां साफ करने की बात कही थी, जिस पर यकीन करते हुए उन्होंने चूड़ियां उतारकर थमा दी थी। चूड़ियों में पाउडर लगाने के बाद उन्हें गर्म पानी से धोने की बात कही थी। कहा था कि गर्म पानी से धोने के बाद इस पर कैमीकल लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...