सीतामढ़ी, अप्रैल 7 -- पुपरी। पुपरी प्रखण्ड की हरदिया पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 रामपुर पचासी गांव में एक चूड़ा मिल सह खपड़ैल घर मे रविवार की अहले सुबह आग लगने से हजारों की संम्पत्ति जल कर राख हो गया। ग्रामीणों व अग्निशामक वाहन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात गृहस्वामी राम प्रवेश साह मिल सह घर बंद कर बोखड़ा प्रखण्ड स्थित पैतृक घर चले गये। रात के तीन बजे अचानक घर व मील से आग की लपटे निकलते देख आसपास के लोग हल्ला करने लगे। इस क्रम में अग्निशामक विभाग को सूचना देते हुए लोग आग बुझाने लगे। इस बीच अग्निशामक वाहन भी पहुंच गयी। जिसके बाद किसी तरह आग बुझाया गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया गया। इस घटना में खपड़ैल घर व उसमे रखा अनाज, फर्नीचर समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...