पटना, जनवरी 7 -- बिहार की सियासत की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव बुधवार को डिप्टी सीएम सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बात हुई। तेज प्रताप ने विजय सिन्हा को मंकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले दही-चूड़ा भोज में शामिल होने का न्योता दिया। तेज प्रताप ने विजय सिन्हा के साथ फोटो खिचवाया और सोशल मीडिया पर खुद शेयर कर इसकी जानकारी दी। तेज प्रताप ने नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री और उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को भी निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समेत सभी नेताओं को निमंत्रण दिया जाएगा। बिहार की राजनीति के कद्दावरलालू प्रसाद यादव का मकर संक्...