कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता। भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित की अगुवाई में 11 दिनों में भारतीय खाद्य उत्पाद चूड़ा, धान, गेहूं, कमल गट्टा, पीली सरसों, खाने वाले रंग का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री मोदी का चित्र बनाया गया। पार्टी दफ्तर में रविवार को पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा धर्मपाल ने कहा कि इन दैनिक चीजों का उपयोग आमजन करेंगे तो विकसित भारत का सपना साकार होगा। इस मौके पर सांसद रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, अनिल दीक्षित, शिवांग मिश्र, अभिनव दीक्षित सहित कई भाजपा कार्यकर्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...