नई दिल्ली, जून 27 -- भारतीय तटरक्षक बल ने कई पदों पर भर्ती का बड़ा ऐलान किया है। ये भर्ती नाविक और यांत्रिक के पदों पर की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जून 2025 रात 11:30 बजे तक तय की गई है। यानी अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, जो भी युवा इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन करना चाहिए।10वीं और 12वीं के लिए इन पदों पर भर्तियां इस भर्ती के जरिए नाविक (जनरल ड्यूटी - GD), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच - DB) पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। भर्ती के तहत नाविक (GD) के लिए 520 पद निर्धारित हैं, जिन्हे...