बिहारशरीफ, जून 23 -- चूक : नालंदा जिला नियमित टीकाकरण में लक्ष्य से 3 फीसदी कम 95 फीसद के विरुद्ध 91.6 फीसद बच्चों को ही लगे हैं सभी नियमित टीके बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे खराब, महज 73.4 फीसदी सिलाव परवलपुर बिंद समेत 4 प्रखंड 90 फीसदी से नीचे बिहारशरीफ शहर में एक वर्ग विशेष समुदाय के बच्चे नहीं लगवा रहे टिका, इससे लक्ष्य नहीं हो रहा पूरा 0 से 5 साल तक बच्चों को कई चरणों में लगाए जाते हैं टीके टीका लगने से गलघोंटू, पोलियो, जॉन्डिस, हेपेटाइटिस समेत 12 गंभीर बीमारियों से होता है बचाव फोटो : वैक्सीन : बिहारशरीफ में बच्चों को टीका लगाती नर्स। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिला नियमित टीकाकरण में लक्ष्य से तीन फीसदी पीछे रह गया। इसके लिए फरवरी माह से मिशन 95 पर काम चल रहा है। बावजूद, 95 फीसद के विरुद्ध मात्र 91.6 फीसद बच्चों को ...