बिहारशरीफ, मई 8 -- मंत्रोच्चारण के बीच की गयी शिवलिंग की स्थापना उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने की पूजा-अर्चना फोटो : शिव मंदिर : सरमेरा प्रखंड के चुहरचक गांव में गुरुवार को नवनिर्मित शिव मंदिर में अखंड-कीर्तन में शामिल श्रद्धालु। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के चुहरचक गांव में गुरुवार को नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के बाद प्राण प्रतिष्ठा हुई। आचार्य पंडित सीताराम त्रिवेदी ने पूरे विधि विधान से शिवलिंग की स्थापना करायी। इसके साथ ही एक दिवसीय अखंड कीर्तन शुरू हुआ। भक्तों ने हरे राम-हरे कृष्णा का जाप शुरू किया। इससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। इसमें आसपास के दर्जनों गांव के भक्तों की भीड़ उमड़ी। आचार्य ने कहा कि इस मंदिर के निर्माण की शुरुआत रामफल मांझी ने 28 जुलाई 2017 को की थी। नौ वर्षों के बाद ग्रामीणों के सहयोग से इस मंद...