बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- चुहरचक में निकली कलश शोभा यात्रा, लगे जयकारे कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ दो दिवसीय अखंड कीर्तन 105 कलश के साथ भक्तों ने किया नगर भ्रमण फोटो : कलश सरमेरा : सरमेरा बाजार के चुहरचक में सोमवार को कलश शोभा यात्रा में शामिल भक्त। सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच चुहरचक मोहल्ला में सोमवार को धूमधाम से कलश शोभा यात्रा निकली। इसमें सैकड़ों भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। 105 कलश के साथ भक्तों ने नगर भ्रमण किया। इसके बाद वे यज्ञ मंडप पहुंचे। वहां विधि विधान से कलश स्थापना करायी गयी। इसके साथ ही दो दिवसीय अखंड कीर्तन शुरू हो गया। भक्त शशिकांत यादव, पवन कुमार व अन्य ने बताया कि सुखा शांति व देश की समृद्धि के लिए अखंड कीर्तन किया जा रहा है। इसमें आसपास के गांवों की कीर्तन मंडलियां भी शामिल हैं। इस आयोजन मे...