समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- समस्तीपुर। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को जितवारपुर मैदान में चुलाई शराब की होम डिलीवरी करते दो डिलीवरी बॉय को अपने-अपने बाइक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड 7 निवासी गुड्डू कुमार और श्याम कुमार के रूप में की गई। दोनों के पास से क्रमश: 10 लीटर व 6 लीटर कुल 16 लीटर चुलाई शराब बरामद की गइ। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...