मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- औराई। थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव स्थित गाछी में सोमवार को पुलिस ने चुलाई शराब की पांच भट्ठियों को ध्वस्त किया है। वहीं, सौ लीटर चुलाई शराब, करीब तीन हजार लीटर महुआ व मीठा घोल का विनष्टीकरण किया गया। शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर लिया गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...