बिहारशरीफ, मार्च 12 -- चुलाई और अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर चुलाई तथा अंग्रेजी शराब जब्त किया है। साथ ही दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कोरमा थाना क्षेत्र के चाड़े मुसहरी में छापेमारी कर एक सुनसान घर से 60 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। अनुमान है होली में बिक्री के लिए शराब लायी गयी थी। दूसरी कार्रवाई में करंडे थाना के तियाय गांव में शराब भट्ठी को ध्वस्त करके वहां से 12 लीटर चुलाई शराब तथा 120 किलो जावा गुड़ नष्ट किया गया। इस मामले में राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। माहुली थाना के अफरडीह गांव से रंजय कुमार को तीन लीटर चुलाई शराब और चार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।...