शामली, अगस्त 31 -- कस्बे मे खाटू श्याम मन्दिर निर्माण को हरियाणा के चुलकाना धाम से ईटो की पूजा अर्चना कराकर जलालाबाद लाया गया। जलालाबाद के मौहम्दीगंज मौहल्ले मे स्थित खटिकान धर्मशाला के प्रांगन मे खाटू श्याम मन्दिर निर्माण की तैयारिया चल रही है । जिसके लिए प्रबन्ध समिति के सदस्य शनिवार को हरियाणा के खाटू श्याम धाम चुलकाना पहुचे एवं वहा सें मन्दिर निर्माण के लिए वहां के पवित्र स्थान से पांच ईटो की पूजा अर्चना कराकर जलालाबाद लेकर पहुचे । जिसके बाद विधि विधान से ईंटो को यथा स्थान खोदी गई नीव मे रखा गया। प्रबन्ध समिति के सदस्य डा0 सुनील पंवार ने बताया कि क्षेत्र के श्रद्धालु लम्बे समय से नगर मे बाबा श्यामक ा भव्य मंदिर बनाने के लिए संकल्पित थे जिसके लिए चुलकाना धाम से ईटो को वहां के मुख्य पुजारी से पूजा अर्चना कराकर कार्य प्रारम्भ करा दिया गय...