पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बीसलपुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुर्रासकतपुर की ग्राम प्रधान शबाना को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। तत्कालीन सचिव और ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस जारी करने के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया गया है। बीसलपुर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुर्रासकतपुर निवासी शंकर सिंह पुत्र मुलायम सिंह, राज कुमार पुत्र शिवचरन, नन्कू पुत्र कढ़े, बुलाकीराम पुत्र रोहन लाल, धनपाल सिंह पुत्र सूरजपाल ने शपथ पत्र देकर हैंडपंप रिबोर में धनराशि गबन-दुरुपयोग किए जाने की जांच की मांग की है। इसमें प्रारंभिक जांच डीसीओ, शारदा सागर खंड के सहायक अभियंता मुकेश चंद्रा से कराई गई। जांच रिपोर्ट 15 मार्च 2024 को भेज दी गई। जांच रिपोर्ट में प्रधान और सचिव के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर वित्...