उरई, जून 28 -- जालौन। संवाददाता चुर्खी रोड पर पूर्व दिशा की ओर नाले पर अतिक्रमण के चलते गहराई तक सफाई नहीं हो पाती है। जिससे बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या होती है। मोहल्ल के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आतिक्रमण हटवाकर नाले की सफाई कराने की मांग की है। चुर्खीबाल मोहल्ला निवासी रामसहाय कुशवाहा, चंद्रशेखर कुशवाहा, सुरतान सिंह, मानवेंद्र सिंह तोमर, रमाकांत मिश्रा, वीरेंद्र शाह आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि चुर्खीरोड पर पूर्व दिशा में नाला बना हुआ है। इस नाले पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से पक्का और कच्चा अतिक्रमण कर लिया है। जब नाले की सफाई होती है तो ऐसे स्थानों पर अतिक्रमण के चलते नाले की गहराई तक सफाई नहीं हो पाती है। नाले में सिल्ट जमा होने के चलते बारिश के मौसम में नाले से पानी का बहाव ढंग से नहीं हो पा...