सोनभद्र, जुलाई 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में कम्युनिस्ट पार्टियां, खेत मजदूर यूनियन, संयुक्त किसान सभा, आदिवासी विकास मंच तथा मनरेगा मजदूरों ने बुधवार को चुर्क तिराहा से जुलूस निकालें और कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किए। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित 19 सूत्री ज्ञापन एडीएम को सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार की तरफ से केंद्रीय नए श्रम कोड, जिसमें श्रम कानूनों में मजदूर-विरोधी प्रावधानों और किसान-विरोधी प्रावधानों से मजदूरों को गुलामी की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही है। ठेकेदारी प्रथा को खत्म किए जाने, न्यूनतम वेतन रुपये 26 हजार किए जाने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण का विरोध, आंगनबाड़ी, आशा बहू, मिड डे मील आदि स्कीम वर्कर्स को सरकारी क...