सासाराम, मई 6 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। अमझोर थाना क्षेत्र के चुरेसर गांव में मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमें प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गांव के जहीद खान की पत्नी असगरी खातून ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि रविवार देर शाम करीब मेरे गोतिया जोखन खान पिता शरीफ खान, महजबीन खातून पति ज़्याउद्दीन खान, छोटी खातून पिता ज्याउद्दीन खान और जहां आर बीबी पति आजाद खान अचानक मेरे घर में घुस गए और गाली-गलौज करने लगे। उनके हाथ में लाठी-डंडे भी थे। घर में मेरे अलावा मेरी बूढ़ी सास मेहरून बीवी भी थी। हमलोगों द्वारा जब गाली-गलौज का विरोध किया गया तो सभी नामित लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। इसी क्रम में जोखन खान पिता शरीफ खान ने मेरे साथ बदतमीजी भी की। जिससे मेरी लोक लाज भंग हो गई। जिसके कारण भयभीत होकर मैं डर से घर में घुस गई l इसके बाद जो...