संतकबीरनगर, दिसम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड खलीलाबाद के चुरेब कस्बे में लोगों को जन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां पर आम लोगों को मिलने वाली सुविधाएं नदारद हैं। यहां चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजार करने आए लोग सड़क पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इससे आवगमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस गांव में बारात घर नहीं बना है। जिससे ग्रामीणों को अपने निजी मांगलिक आयोजनों के लिए मुश्किलें होती हैं। चौराहे पर सामुदायिक शौचालय का अभाव है। क्षेत्र में 8वीं के बाद सरकारी स्कूल नहीं होने से कमजोर वर्ग के बच्चों के स्कूल छूट रहे हैं। यहां खेल का मैदान नहीं होने से युवाओं में निराशा है। इस गांव के चौराहे पर आबादी अधिक होने से यह देर शाम तक गुलजार रहता ...