रांची, जुलाई 28 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। भारतीय मजदूर संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में सोमवार को खलारी स्थित चुरी परियोजना के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस गेट मीटिंग की अध्यक्षता शाखा सचिव सहदेव महतो ने की, जबकि संचालन एरिया अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि कोल इंडिया में तेजी से आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो नियमित मजदूरों के भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने मांग की कि कोल इंडिया स्तर पर नए कामगारों की बहाली की जाए और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा इस मुद्दे सहित कुल 14 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। एरिया सचिव पिंकू सिंह और मनोज रजक सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी मजदूरों को ...