रांची, जून 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। कोयला मंत्रालय के सहायक सचिव के साथ दिल्ली से आई नेशनल मीडिया की टीम ने शनिवार को एनके एरिया स्थित चुरी भूमिगत खदान का दौरा किया। टीम ने खदान के अंदर जाकर कोयला उत्पादन की प्रक्रिया को नजदीक से देखा और प्रोजेक्ट में कार्यरत चार महिला माइनिंग इंजीनियरों से विशेष मुलाकात भी की। टीम के डकरा पहुंचने पर महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत कॉन्फ्रेंस हॉल में चुरी परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। चुरी खदान जाने से पूर्व सभी टीम सदस्यों को सेफ्टी किट पहनाई गई। इसके बाद वे ड्रिफ्ट रनर गाड़ी से खदान के अंदर गए और चल रहे कोयला उत्पादन कार्य को प्रत्यक्ष रूप से देखा। इस प्रतिनिधिमंडल में कोयला और खान मंत्रालय के अवर सचिव, आईटी/मीडिया प्रभारी प्रदीप राज नयन, डिप्टी डायरेक्टर पीआईबी सु...