रांची, अगस्त 5 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। चुरी परियोजना संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी ने मंगलवार को परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार को पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर समस्या का समाधान करने की मांग की है। मांगों में लगातार 15 दिनों या रविवार को शामिल होने पर भी सिस्टम अब्सेंट कर रहा है उसे जल्द से जल्द ठीक करने, पुरानी हो चुकी लाइट लैंप के कारण खदान में हो रही परेशानी को देखते हुए उसे जल्द से जल्द बदलने, परियोजना में मानव संसाधन पदाधिकारी के नियमित नहीं होने के कारण कई कागजी प्रक्रिया रुकी हुई है इसलिए पदाधिकारी को नियमित करने, उपयुक्त कामगारों को 15 अगस्त को पदोन्नति और एसएलपी देने, 13 दिनों के एडवांस वेतन कटौती वाले कामगारों का ऑडिट कराकर उनके भुगतान करने की मांग की गई। मांग पत्र दिए जाने के मौके पर धनंजय चौहान, गोविंद चंद्र महतो, सहदेव महतो, मन...