रांची, मई 19 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया अंतर्गत चुरी परियोजना के कैंटीन में रविवार रात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर वहां रखे कई सामानों की चोरी कर ली। कैंटीन संचालक दिनेश विश्वकर्मा सोमवार सुबह जब पहुंचे, तब चोरी की घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि सुबह कैंटीन खोल कर अंदर गया, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने दरवाजा तोड़ कर बिस्किट,पानी बोतल, 500 रुपए का सिक्का सहित साउंड सिस्टम की चोरी कर ली। चोरी गई कुल सामानों की अनुमानित राशि लगभग 10 हजार रुपए बताई जा रही है। कैंटीन संचालक ने चोरी की सूचना सीसीएल प्रबंधन को दे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...