रांची, जुलाई 28 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी के चुरी कॉलोनी में सोमवार की सुबह दूध सप्लाई करने वाली अनियंत्रित पिकअप वैन की टक्कर से बिजली के तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण कॉलोनी की बिजली आपूर्ति सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पूरी तरह बाधित रही। स्थानीय लोगों को दिनभर बिजली की समस्या झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, डकरा की ओर से आ रही दूध से लदी एक पिकअप वैन कॉलोनी के खेल मैदान वाले रास्ते से गुजर रही थी। इसी दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकरा गई। इस टक्कर के बाद पोल में लगे तारों में जबरदस्त खिंचाव उत्पन्न हुआ, जिससे दो और पोल क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद पिकअप वैन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल सीसीएल के बिजली विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके ...