रांची, जुलाई 31 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। चुरी कॉलोनी में लगा एक एमबीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है। इस कारण गुरुवार की सुबह से ही कॉलोनी में बिजली कटी हुई है। बिजली नहीं रहने के कारण कॉलोनी के लोग पूरे दिन परेशान रहे। परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार बिजली स्टेशन पहुंच कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अचानक आई खराबी के कारण बिजली बाधित हुई है। शुक्रवार की सुबह ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था कर बिजली को बहाल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...