पलामू, जुलाई 16 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के केजी गर्ल्स स्कूल रोड स्थित पशु क्लिनिक से सोमवार की सुबह में इन्वर्टर और बैटरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर क्षेत्र के मिशन स्कूल रोड निवासी 21 वर्षीय आरोपी विशाल कुमार यादव की निशानदेही पर शहर के लकड़ी टाल रोड से इन्वर्टर और बैटरी भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि सोमवार की सुबह में चोरी की प्राथमिकी कराने के बाद पुलिस की टीम अनुसंधान करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर ली। आरोपी ने अपने एक साथी का भी नाम बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...