बक्सर, अगस्त 12 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बक्सर विधानसभा अंतर्गत सदर प्रखंड के चुरामनपुर स्थित मध्य विद्यालय डिस्पैच सेंटर का मंगलवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह व एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रुप से निरीक्षण किया। इस क्रम में डीएम ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए डिस्पैच सेंटर व रिसेप्शन सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं। जिसमें बक्सर विधानसभा का डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया है। इसमें भारत निर्वाचन आयोग को दिशा निर्देश के अनुसार, मतदान कर्मियों के बैठने, वाहन पार्किंग, सहित ईवीएम स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का जायजा लिया गया। कहा कि डिस्पैच सेंटर पर किसी भी मतदान कर्मी व पुलिसकर्मी को दिक्कत ना हो इसके लिए वाटरप्रूफ टेंट, मेडिकल, शुद्ध पेयजल, सामग्री कलेक्शन सेंटर, साइनेज की समुचित व्यवस्था किया जाएगा। डीएम ने कह...