रांची, नवम्बर 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर में फेरबदल कर चोरी की गाड़ियां चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को पकड़ा। हालांकि दोनों दुपहिया वाहन चल रहे आरोपी मौका देखकर फरार हो गए। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह के निर्देश पर चल रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को लालपुर और बूटी मोड़ के पास दोनों वाहनों को पकड़ा गया। पुलिस ने लालपुर चौक पोस्ट पर टीवीएस अपाची गाड़ी पकड़ी। चालक से कागजात मांगे गए तो उसने घर से लाने की बात कही और फरार हो गया। हालांकि उसके रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की तो उसके बरियातू इलाके के होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। इसी बीच बूटी मोड़ के पास भी एक दुपहिया वाहन को पुलिस ने पकड़ा। लेकिन चालक झांसा देकर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। इस वाहन की भी...