हजारीबाग, दिसम्बर 31 -- चरही, प्रतिनिधि। चुरचू थाना क्षेत्र में मंगलवार को एंटी क्राइम चेकिंग के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 11 लोगों को बिना हेलमेट और बिना इंश्योरेंस पेपर के लिए चलान कटा गया। फाइन भरने के बाद सभी लोगों को बाइक वापस किया गया। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि यातायात सुरक्षा को लेकर ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेगी। लोगों को पुलिस के द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने। साथ ही वाहन के सभी वैध पेपर साथ में रखे। ड्रिंक करके वाहन नहीं चलाएं। पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...