हजारीबाग, मई 19 -- चरही, प्रतिनिधि । रविवार को वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चुरचू गांव निवासी नागो करमाली के दो मवेशी व फागुन राम के एक मवेशी ठनका की चपेट में आने से मारे गए। नागो करमाली ने बताया कि अचानक बारिश के दौरान उनके मवेशी एक पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी अचानक वज्रपात हुआ। जिससे उनकी जान चली गयी। उन्होंने बताया कि इसमें एक गाय थी। दूसरी गाय गाभिन थी। वहीं एक बछड़ा फागुन राम का था। भुक्तभोगी परिवार ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...