हजारीबाग, जून 24 -- चरही, प्रतिनिधि। चुरचू के चिचिकाला में बारिश के बीच शनिवार कि देर रात को 15 जंगली हाथियों झुंड आ धमका। हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया। साथ ही एक महिला भी घायल हो गई। ग्रामीण बारिश से तो परेशान है ही उपर से जंगली हाथियों कि डर से ग्रामीण और भयभीत है। लगातार हो रही भारी वर्षा से कई लोगों के मिट्टी कि बनी घर में भी पानी घुसने लगा है। शनिवार को चुरचू प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित राम के अध्यक्षता में उपायुक्त हजारीबाग के निर्देशानुसार हजारीबाग जिले में अत्याधिक वर्षा को देखते हुए प्रखंड के सभी मुखियों एवं प्रमुख, उप प्रमुख और जनप्रतिनिधियों के साथ आपदा प्रबंधन कि बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा वर्षा से बचाव के उपाय कि जानकारियां दी गई। मौके पर बीडीओ ललित राम, चिकित्सा ...