हजारीबाग, जून 29 -- चरही, प्रतिनिधि चुरचू प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को बिरसा हरित ग्राम योजना, मनरेगा एवं जेएसएलपीएस के सौजन्य से आम उत्सव सह बागवानी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक,जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रमुख, जिला परिषद और मुखिया ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से किसानों के बीच उत्साह कि भावना उत्पन्न होती है। जिससे अधिक से अधिक किसान कृषि की ओर आकर्षित होंगे। धीरे-धीरे कृषि के प्रति किसानों का रुचि समाप्त हो रहा था। वह फिर से इस तरह के कार्यक्रमों से ही वापस आ रही है। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख निरंजन प्रसाद नाय...