हजारीबाग, जून 2 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि । जैक की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में केजीबीवी सीएम एसओई चुरचू चरही की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय से कुल 52 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था तथा उसमें से 44 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का परचम लहराया। बताते चलें 85.8 % अंकों के साथ कविता कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा 83% अंकों के साथ रिंकू कुमारी ने दूसरा स्थान और 77.4 % अंकों के साथ मोनिका कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। विद्यालय में दो छात्रों के अंक 80% से अधिक तथा 15 छात्रों के 70% से अधिक अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की। विद्यालय की वार्डन सीमा हीरो ने सफल होने वाली सारी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...