मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम अंतर्गत सभी 45 वार्ड से प्रतिदिन औसतन 80 से 85 टन सूखा एवं गीला कचरा का उठाव होता है। जिसे चुरंबा स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में निस्तारण के लिए जमा किया जाता है। जहां गीला कचरा का निस्तारण तो बायो कम्पोस्टिंग मशीन से हो जाता है परंतु सूखा कचरा का निस्तारण नहीं हो पाने के कारण चुरंबा डंपिंग यार्ड में कचरा का अंबार जमा हो गया है। दिसंबर 2024 में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा डंपिंग यार्ड में जमा कचरा के निस्तारण के लिए एमआरएफ प्लांट (मेटेरियल रिकवरी प्लांट) लगाने का आदेश जारी कर दिया गया। विभागीय आदेश के आलोक में 10 करोड़ की लागत से सूखा कचरा के निस्तारण के लिए एमआरएफ तथा 03 करोड़ से गीला कचरा के निस्तारण के लिए प्लांट लगाने के लिए नगर निगम द्वारा निविदा की प्रक्रिया आरंभ की गई। निविदा में ...