नई दिल्ली, मार्च 10 -- टेक अरबपति और अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार की अहम विभाग DOGE की कमान संभाल रहे एलन मस्क की पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की के साथ तीखी नोंक-झोंक हो गई। मामला यूक्रेन में स्टारलिंक सेवा से जुड़ा हुआ है। मस्क ने दावा किया था कि अगर वो स्टारलिंक की सेवा यूक्रेन में बंद कर देते हैं, तो यूक्रेन की सेना रूस के खिलाफ टिक नहीं पाएगी। मस्क इतना बौखला गए कि उन्होंने सिकोरस्की को कहा- तुम चुप रहो, छोटे आदमी। 9 मार्च को सिकोरस्की ने सुझाव दिया कि अगर मस्क की सैटेलाइट सेवा अविश्वसनीय साबित होती है, तो पोलैंड यूक्रेन के लिए दूसरे विकल्प तलाश सकता है। इस पर मस्क ने पलटवार करते हुए कहा, "चुप रहो छोटे आदमी। तुम इसकी सिर्फ एक छोटी सी लागत चुकाते हो और स्टारलिंक का कोई विकल्प नहीं है!"मस्क के यूक्रेन पर दावे...