हैदराबाद, अगस्त 29 -- एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहाकि आखिर पीएम मोदी अमेरिका से डरे क्यों हुए हैं। ओवैसी अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर बोल रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि अमेरिका के पीटर नावारो बयान दे रहे हैं। क्या देश में विपक्ष का नेता प्रधानमंत्री को लेकर ऐसी बात कह सकता है? भाजपा ने उनके ऊपर क्यों हमला नहीं बोला? वह लोग चुप क्यों हैं? अमेरिका से क्यों इतना डरे हुए हैं? देश के लिए बहुत बड़ा झटकाओवैसी ने इसे देश के व्यापार के लिए बहुत बड़ा झटका बताया। ओवैसी ने कहा कि ट्रंप के इस फैसले के बाद मोटर पार्ट्स, ज्वैलरी, जेम्स और रेडीमेड गारमेंट्स जैसे सेक्टर्स को 60 हजार करोड़ रुपए का झटका लग सकता है। एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि यह टै...