बगहा, नवम्बर 12 -- बगहा, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को हुए मतदान का नजारा अन्य चुनावों से इतर था। महागठबंधन व एनडीए के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद चुप्पी साधे मतदाताओ ने बड़ी संख्या में मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर सभी दुविधाओं व आशंकाओं को खारिज कर दिया। कयास लगाया जा रहा था कि मतदाताओं की चुप्पी व उदासीनता से मतदान का प्रतिशत काफी कम होगा। लेकिन, बड़ी संख्या में शहर के संपन्न मतदाता धूप में वोट की चोट मारने मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। मतदाता वोट डालने के बाद राष्ट्रीयता,विकास,महिला सशक्तिकरण व तुष्टिकरण जैसे मुद्दों पर मुखर भी हो रहे थे। खासकर युवा मतदाताओं में लोकतंत्र व देश को मजबूत करने की बेताबी- सी दिख रही थीं। शहर के पारनगर स्थित मतदान केन्द्र पर पहली बार वोट डालने के लिए पहुंची गरीमा कुमार ने बखूबी पि...