गढ़वा, मई 29 -- गढ़वा। बुधवार को चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो छठे चरण के कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक अभियंता अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। उसमें सभी सहायक अभियंता, जिला समन्वयक, कनीय अभियंता, सभी मास्टर जलसहिया, जलसहिया सहित अन्य शामिल थे। कार्यपालक अभियंता ने सभी जल सहियाओं को माहवारी स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए गांव स्तर पर तिथिवार आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों की जानकारी दी। सभी जलसाहियाओं को इस कार्यक्रम के दौरान माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए गांव, विद्यालय व आंगनबाड़ी स्तर पर भस्मक निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया गया। उसके बाद सभी प्रतिभागियों को माहवारी स्वच्छता शपथ दिलाते हुए, रेड डॉट चैलेंज कार्यक्रम किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को ग्राम स्तर पर आयोजित किये ज...