कोडरमा, मई 31 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के छठे चरण का शुभारंभ बीडीओ हुलास महतो की ओर से शनिवार को किया गया। इस दौरान बीडीओ ने अभियान के उद्देश्य और रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की किशोरियों और महिलाओं में माहवारी संबंधी जागरुकता और स्वच्छता के स्तर में काफी सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि माहवारी बेहद महत्वपूर्ण विषय है, जिस पर सिर्फ बात नहीं कार्य की आवश्यकता है। इस अभियान का सकारात्मक परिणाम आये, यह सुनिश्चित होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से अभियान चलाएं। इसके अलावे उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 11 जून तक प्रत्येक दिन गतिविधियों का संचालन किया जाना है। इस दौरान उ...