कोडरमा, मई 29 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन अंतर्गत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के छठे चरण का गुरुवार को जिले में शुभारंभ किया गया। सदर अस्पताल सभागार से डीसी ऋतुराज, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस अभियान का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक सुमन कुमारी ने पीपीटी के माध्यम से सभागार में मौजूद सभी लोगों को अभियान का उद्देश्य व रूप रेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। इस मौके पर डीसी श्री ऋतुराज ने कहा कि माहवारी बेहद महत्वपूर्ण विषय है, इस विषय पर सिर्फ बात नहीं कार्य करने की आवश्यकता है। इस अभियान का सकारात्मक परिणाम आये, यह सुनिश्चित होना चाहिये। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से अ...