कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महाविद्यालय सिराथू में मिशन शक्ति-5 अंतर्गत बुधवार को 'चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कशिश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बीए. प्रथम सेमेस्टर की तनु भट्ट और बीए. प्रथम सेमेस्टर के दीपांशु तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्य प्रो. संजय प्रसाद शर्मा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो उड़ने का शौक रखते हैं, उन्हें गिरने का ख़ौफ़ नहीं होता। उन्होंने मिस इंडिया-2019 की फ़ाइनल विजेता पूजा व उनकी मां नीरा की संघर्षगाथा का उल्लेख कर छात्राओं को प्रेरित किया। वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. मीरा पाल ने कहा कि आज लड़कियां मेहनत और लगन से समाज में शीर्ष स्थान प्राप्त कर रही हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उत्...