पलामू, मई 30 -- हैदरनगर। प्रखंड सभागार हैदरनगर में गुरुवार को चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो अभियान के छठे आयेजन पर प्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बैठक कर इसकी सफलता के लिये एक साथ संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ विश्व प्रताप मालवा ने कहा कि सभी किशोरियों, महिलाओं के स्वस्थ और कुशल जीवन शैली को स्वयं प्रभावी बनाने पर पहल करनी होगी। प्रशासनिक स्तर पर उन्हें ससमय पूरी मार्गदर्शन व जागरुकता लाने का कार्य किया जा रहा है। संचालन कर रहे प्रखंड वॉश समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि ने उपस्थित प्रतीभागियों ने चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान की सफलता व सबकी सहभागिता की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। प्रखंड प्रमुख कलावती देवी ने प्रधानमंत्री के माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के जोड़ने के विषय के प्रति कहा कि महिलाओं के सकारात्मक सोंच...