पलामू, मई 31 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बाल विवाह पर रोक प्रभावी रोक लगाने, चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान को सफल बनाने एवं बाल श्रमिकों के बाहर जाने पर सख्ती से रोक लगाने पर विमर्श किया गया। कार्यशाला में जल सहिया और स्वास्थ्य सहिया के साथ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव एवं विभिन्न संस्था सदस्यों ने चर्चा की। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि बाल-विवाह कुप्रथा है, छोटी उम्र में शादी हो जाने से बच्चियों में कई बीमारियां होने की आशंका बन जाती है। बाल श्रमिक के रूप में बच्चों को कभी बाहर नहीं भेजना चाहिए। बालिग मजदूरों को भी श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन के बाद ही काम करने बाहर जाना चाहिए। नीति आयोग की प्रतिनिधि निरंजन कुमार गुप्ता ने नाबालिग को ...