कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी चौराहे पर सोमवार को जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बहू-बेटियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। बतौर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं को अब चुप्पी तोड़कर खुलकर बोलना होगा। इसी में उनकी भलाई है। कहा कि नारी शक्ति स्वरूपा है। शास्त्रों में भी लिखा है कि जहां नारी की पूजा की जाती है वहां देवता निवास करते हैं। कहा कि महिलाएं गलत का विरोध खुलकर करें, लेकिन किसी के बहकावे या दबाव में आकर गलत शिकायत न करें। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर सभी थानों पर मिशन शक्ति केंद्र खोले गए हैं। केंद्र खोलने का उद्देश्य नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। सभी केंद्र पर महिला पुलिस कर्मी बैठकर समस्याएं सुनेंगी।...