नई दिल्ली, जुलाई 4 -- US-Pakistan: पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका दौरा किया है। एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्दू ने पेंटागन, स्टेट डिपार्टमेंट और कैपिटल हिल में उच्च स्तरीय बैठकें कर द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की। इस यात्रा से कुछ हफ्ते पहले ही पाक सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच किया था। इन घटनाओं ने पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में सुधार के संकेत दिए हैं। वहीं, भारत भी काफी करीब से इन नए समीकरण पर नजर बनाए हुए है। पिछले एक दशक से अमेरिका का रणनीतिक झुकाव भारत की ओर अधिक रहा है। इंडो-पैसिफिक रणनीति और चीन के प्रभाव को संतुलित करने के दृष्टिकोण से अमेरिका भारत पर अधिक भरोसा करता रहा है। इसके विपरीत पाकिस्तान का चीन के साथ रक्षा और ...