बक्सर, फरवरी 18 -- चौसा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव के बगीचे में मंगलवार की सुबह एक 12-13 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि चुन्नी गांव के रहने वाले बाबू लाल गोंड का पुत्र 12-13 वर्षीय अशोक गोंड का शव चुन्नी गांव के बगीचे में स्थित एक पेड़ से लटका हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इसकी मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...