नई दिल्ली। अमित झा, अगस्त 30 -- राजधानी दिल्ली में कालकाजी मंदिर के एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चुन्नी प्रसाद मांगने को लेकर हुई बहस के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 35 वर्षीय योगेंद्र सिंह, पुत्र राम गोपाल सिंह के रूप में हुई है। योगेंद्र पिछले 14-15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवादार थे। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के फत्तेपुर रहने वाले थे। इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक अचेत पड़े सेवादार योगेंद्र को बुरी तरह डंडों और लात-घूंसों से पीटते दिख र...